कुंभ

    29-Aug-2023
Total Views |
 
 

horoscope 
इस सप्ताह आपके भाग्य के दृष्टिकाेण से उत्तम रहने वाला है. आप जिस भी कार्य काे करेंगे, उसमें आपकाे सफलता अवश्य मिलेगी. आपकाे अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना हाेगा. यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ परिवर्तन करने की साेच रहे हैं, ताे वह भी आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. इस सप्ताह वैवाहिक जीवन जी रहे लाेगाें के लिए शुभ रहने वाला है. आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके लंबे समय से रुके हुए कार्याें काे भी पूरा करने में सफल रहेंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा वालाें के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रह सकता है. कुछ मामलाें में भाग्य भी आपका साथ देगा. व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता हासिल हाेगी. छात्राें काे इस सप्ताह सफलता प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करने की आवश्यकता हाेगी. आपके मेहनत के बलबूते किसी भी कार्य काे सफलतापूर्वक करने में सक्षम हाेंगे.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपके परिजनाें के साथ अच्छा समय गुजरेगा. यदि संतान विवाह याेग्य है ताे उसके रिश्ते की बात चल सकती है. घर में किसी तरह की अशांति चल रही है ताे उसमें वह दूर हाेगी. आप अपने परिवार के प्रति अपने उत्तरदायित्व काे भली भांति समझेंगे.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम प्राप्त हाे सकते हैं. आपकाे मानसिक बेचैनी रह सकती है. ऐसी स्थिति में दैनिक रूप से ध्यान और याेग करें. स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें. अपने खान- पान पर अधिक ध्यान दें अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं.
 
 लकी डेट : 4, 6, 9
 
 कलर : गुलाबी, सफेद, लाल
 
 लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह आपकाे अपनी क्षमता का सही उपयाेग करने की जरूरत हाेगी.
 
 उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें.साथ ही जरूरतमंद लाेगाें के वस्त्र दान करें.