इस सप्ताह आपके अंदर एक नई ऊर्जा हाेगी. आपका मन कुछ धार्मिक कामाें की ओर ही बढ़ेगा. दान पुण्य करने की इच्छा हाेगी. व्यापार काे लेकर धन ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. धन के निवेश काे लेकर संशय की स्थिति बनेगी.
कैरियर/बिजनेस : आपके कैरियर के लिए बेहतर रहेगा. आपके व्यापार में विस्तार हाेने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियाें से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. आपकाे अपनी मेहनत और परिश्रम का अच्छा फल प्राप्त हाेगा.व्यापार अथवा कार्य के हेतु विदेशी कंपनियाें से संबंध स्थापित हाे सकते हैं.
रिलेशनशिप : आपकाे अपने ससुराल की ओर से आर्थिक सहयाेग प्राप्त हाे सकता है. परिवार में सास-बहू के बीच मेलजाेल बढ़ेगा.अगर संतान की शिक्षा में काेई बाधा आ रही हाेंगी ताे वे दूर हाेंगी. आर्थिक कारणाें से परिजनाें से रिश्ते में खटास आ सकती है. आपके परिवार में पूजा-पाठ का कार्यक्रम बन सकता है.
हेल्थ : सेहत के नजरिए से देखें ताे आपके लिए मिला-जुला रहेगा. आपके स्वभाव में क्राेध की मात्रा बढ़ सकती है. इस पर आपकाे काबू पाना हाेगा. आपके कार्य की अधिकता के चलते आपके ऊपर मानसिक दबाव बना रह सकता है.काेशिश करें कि मन में अधिक दबाव न लें. अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना आपकाे महंगा पड़ सकता हैं.
लकी डेट : 3, 6, 9
कलर : केसरिया, नीला, बैंगनी
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : आपकाे अपने मन से नकारात्मक विचाराें काे प्रवेश न करने दें.
उपाय : इस सप्ताह आप प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें.