सिंह

    29-Aug-2023
Total Views |
 
 

horoscope 
 
इस सप्ताह आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकाे अपनी संतान से काेई नया समाचार मिल सकता है. आप अपनी माता के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपकाे अपने पारिवारिक रिश्ताें काे संभालकर रखना हाेगा.
 
 कैरियर/बिजनेस : कैरियर की दृष्टि से देखें ताे आपके लिए यह सप्ताह बदलाव लेकर आएगा. नाैकरी के अवसर आएंगे लेकिन आपकाे उन अवसराें के लिए तैयार रहना हाेगा. किसी प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ने का माैका मिल सकता है. अगर आप व्यापार से जुड़े हैं ताे आपके समक्ष चुनाैतियां आ सकती हैं. अपने प्रतिद्वंद्वियाें की चाल से बचकर रहें.
 
 रिलेशनशिप : आपका मधुर व्यवहार लाेगाें काे अपनी ओर आकर्षित करेगा.आप अपनी मधुर बाताें से लाेगाें काे अपने पक्ष में करने में सफल हाेंगे. मन में माता-पिता की सेवा का भाव सदा रहेगा, उनका आशीर्वाद भी प्राप्त हाेगा. ससुराल पक्ष से मान-सम्मान प्राप्त हाेगा.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे सेहत के प्रति किसी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें क्याेंकि आपकाे इसका बड़ा नुकसान हाे सकता है. सेहत में उतारचढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इससे आपका मन किसी एक चीज़ पर एकाग्र नहीं हाे पाएगा. असंतुलित खानपान के चलते आपकी सेहत गड़बड़ हाे सकती है.
 
 लकी डेट : 3, 4, 8
 
 कलर : जामुनी, हरा, नीला
 
 लकी दिन : बुधवार, शनिवार, रविवार
 
 सावधानी : आपकाे अपने गुस्से पर नियंत्रण रखते हुए वाद-विवाद से बचकर रहना हाेगा
 
 उपाय : इस सप्ताह आप प्रतिदिन हनुमत उपासना में सभी संकटाें से उबारने वाला सुंदरकांड का पाठ करें.