इस सप्ताह आपके लिए कुछ चुनाैतियाें से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके विराेधी आपकाे परेशान कर सकते हैं, जाे आपके लिए कठिन हाेंगे, लेकिन आप अपनी मेहनत से उन पर सफलता पाने में कामयाब रहेंगे. यदि आपने किसी से धन उधार लिया हुआ था, ताे आप उस कर्ज काे उतार पाने में सफल रहेंगे. यदि आपके अपने किसी पुराने मित्र से पुराने गिले-शिकवे हैं, ताे इस सप्ताह आप उन्हें दूर करने की पूरी काेशिश करेंगे.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा आपकाे और भी काबिल बनाएगी. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई में कामयाब हाेने में सफल हाेंगे. आप किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपका मनाेबल ऊंचा हाेगा. आपके व्यापार की गति थाेड़ी धीमी रहेगी लेकिन अच्छी बात यह है कि उसमें सकारात्मकता बनी रहेगी.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपकाे अपने घरवालाें का कार्यक्षेत्र में पूर्ण सहयाेग प्राप्त हाेगा. आप अपने घर पर काेई धार्मिक अनुष्ठान करा सकते हैं. घर पर बड़े बुजुर्गाें का आशीर्वाद प्राप्त हाेगा. आपके सामाजिक जीवन में व्यस्तता बढ़ सकती है. आपके ससुराल में किसी तरह का मांगलिक कार्य हाे सकता है.
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. गरिष्ठ भाेजन से परहेज करें क्याेंकि आपकाे इस समय पेट से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. मानसिक स्थिति काे स्थिर बनाए रखने के लिए याेग व प्राणायाम पर ध्यान दें. शरीर में पानी की मात्रा में कमी न हाेने पाए, इस बात का ध्यान रखें.
लकी डेट : 5, 7, 9
कलर : नीला, भूरा, सफेद
लकी दिन : साेमवार, बुधवार, रविवार
सावधानी : सड़क पर वाहन चलते समय लापरवाही न बरतें.
उपाय : इस सप्ताह आप प्रतिदिन रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की पूजा दूर्वा चढ़ाकर करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.