इस सप्ताह आपके सेहत के लिहाज से कुछ नरम-गरम रह सकता है. आप अपने कुछ खर्चाें के बढ़ने के कारण परेशान ताे हाेंगे, लेकिन व्यापार में मनमुताबिक लाभ मिलने से आप उन्हें पूरा करने में सफल रहेंगे. आपकाे जीवनसाथी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता काे बनाए रखना है. छात्राें के लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा.इस सप्ताह आपकाे अपने बढ़ते हुए खर्चाें के लिए बजट बनाकर चलना हाेगा. यदि आपने ऐसा नहीं किया, ताे बाद में आपकाे पछताना पड़ सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लाेगाें काे इस सप्ताह काेई नई खुशखबरी सुनने काे मिल सकती है, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे.
कैरियर/बिजनेस : करियर के दृष्टि से इस सप्ताह सामान्य परिणाम मिलेंगे लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस राशि के जाे लाेग किसी भी कंपनियाें में कार्य कर रहे हैं ताे उन्हें तरक्की प्राप्त हाेगी.वहीं जाे लाेग व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें अच्छा मुनाफा हाे सकता है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपके घर में खुशहाली का भाव बना रहेगा. घर में किसी मेहमान के आने से खुशियां आएंगी. परिवारवालाें के साथ माैज-मस्ती करने का अवसर मिलेगा. परिजनाें से किसी बात काे लेकर विवाद हाेने की संभावना रहेगी, हालांकि आपकाे उनका पूर्ण सहयाेग आपकाे प्राप्त हाेगा.
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन में आपकाे मिले जुले परिणाम देगा. आपकी काेशिश यह रहनी चाहिए कि आलस्य आपके ऊपर हावी न हाे. आपकाे कमजाेरी, थकान का अहसास हाे सकता है इसलिए अपने खान-पान पर भी ध्यान दें. जिससे आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकते हैं.
लकी डेट : 5, 8, 9
कलर : केसरिया, नीला, बैंगनी
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : आप किसी भी कार्य में मनमानी के बजाय संयम से काम लें.
उपाय : इस सप्ताह आप किसी शिवालय पर जाकर शिवलिंग पर तांबे के लाेटे से जल चढ़ाएं और रुद्राष्टकम का पाठ करें.