कन्या

    29-Aug-2023
Total Views |
 
 

horoscope 
इस सप्ताह आपके लिए भागदाैड़ से भरा रहेगा. आप अपनी संतान की शिक्षा के संबंध में किसी यात्रा पर जा सकते हैं. छाेटे व्यापारियाें काे व्यापार में मनचाहा लाभ न मिलने के कारण थाेड़ी निराशा हाेगी. आप अपने किसी कानूनी कार्य के पूरा हाेने के लिए किसी अधिकारी से मिल सकते हैं.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपकाे सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. नाैकरीपेशा के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला. आपकाे अपने कार्यक्षेत्र से काेई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्य-व्यवसाय के सिलसिले से घर से दूर भी जाना पड़ सकता है.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह घर-परिवार में घर में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. माता-पिता के सहयाेग से काेई पुराना मसला संपन्न हाेगा.परिजनाें के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हाे सकता है. प्रेम जीवन में सुधार देखने काे मिलेंगे.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन के लिए मधुर रहेगा. आपकाे सेहत से जुड़ी काेई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां रह सकती हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति पाएंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपकाे खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.
 
 लकी डेट : 4, 6, 7
 
 कलर : नीला, पीला, हरा
 
 लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह आप किसी भी नए कार्य काे करने से पहले उसके बारे में बारीकी से जान लें अन्यथा किसी समस्या में फंस सकते हैं.
 
 उपाय : इस सप्ताह आप प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें और शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े में चावल रखकर दान करें.