जुल्फिकार अली देता था कोथरुड सेगिरफ्तार आतंकियों को बम बनाने की ट्रेनिंग

03 Aug 2023 17:03:15
 
bomb
 
पुणे, 2 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों को बम बनाने की ट्रेनिंग देने वाले आतंकी को महाराष्ट्र एटीएस और एनआईए ने गिरफ्तार किया है. वर्तमान में यह आतंकी न्यायिक हिरासत में है. इसका नाम जुल्फिकार अली बड़ौदावाला (उम्र-41 वर्ष, निवासी-बोरीवली, ग्राम पंचायत के पास) है. बुधवार को इसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी.आर. कचरे की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 11 अगस्त तक की पुलिस कस्टडी सुनाई है. इस मामले में एटीएस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बड़ौदावाला भी शामिल है. कोथरुड में टू-व्हीलर चुराने का प्रयास करने वाले मोहम्मद युनूस मोहम्मद याकूब साकी (उम्र-24 वर्ष) और मोहम्मद इमरान मोहम्मद युसुफ खान (उम्र-23 वर्ष, दोनों निवासी- चेतना गार्डन, मीठानगर, कोंढवा, मूल निवासी-रतलाम, मध्यप्रदेश) है. इन दोनों को रहने के लिए कमरा देने वाले अब्दुल कादिर दस्तगीर पठान (उम्र-32 वर्ष, निवासी-कोंढवा) और इनकों आर्थिक मदद करने वाले मैकेनिकल इंजीनियर सिमाब नसरुद्दीन काजी (उम्र-27 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.
 
इन्होंने पुणे सहित कई शहरों में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. यह जांच में खुलासा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद खान और मोहम्मद साकी को बम बनाने की ट्रेनिंग जुल्फिकार अली बड़ौदावाला ने दी थी. इन बमों का परीक्षण पुणे के आसपास के इलाकों में किया गया था. इसके साथ ही यह टेरर फंडिंग भी कर रहा था. इसके गिरफ्तार होने के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. बड़ौदावाला ने ही किराए से घर दिलाया था जुल्फिकार अली बड़ौदावाला 2017 से 2022 के बीच पुणे के कोंढवा परिसर में रह रहा था. बड़ौदावाला के कहने पर अब्दुल पठान ने फरार आतंकवादी मोहम्मद खान और मोहम्मद साकी को घर दिलाया था. इसके साथ बड़ौदावाला आतंकी अब्दुल पठान और सिमाब काजी को टेरर फंडिंग भी करता था. इसके अलावा बड़ौदावाला फरार आतंकी मोहम्मद साकी और मोहम्मद खान के संपर्क में था. इसके साथ ही खान और साकी के पास से जब्त किए गए पेन ड्राइव और लेपटॉप जुल्फिकारअली बड़ौदावाला के होना जांच में उजागर हुआ है.
 
 
एनआईए ने एटीएस को सौंपा
 
आइसिस की आतंकी गतिविधियों में युवकों को जाल में फंसाने के लिए महाराष्ट्र में गैंग सक्रिय है. इस मामले में एनआईए की टीम ने बड़ौदावाला के चार साथियों को गिरफ्तार किया है तथा इन्हें एटीएस को सौंपा गया है. इस बारे में सरकारी पक्ष की ओर से एड्. विजय फरगडे और बचाव पक्ष की ओर से एड्. यशपाल पुरोहित ने पैरवी की.
Powered By Sangraha 9.0