1982 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' 'इस' हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित थी

30 Aug 2023 19:03:46
 
 
sps
 
 
मुंबई - इस फिल्म के गाने कश्मीर के सोनमर्ग में शूट किए गए थे. फिल्म के कई सीन्स की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी नौ महीने की प्रेग्नेंट थी. 'परियों का मेला है' गाने में उनका पेट छुपाने के लिए शाल का इस्तेमाल भी किया गया था.
 
 
 
 
 
 
वैसे फिल्म में हेमा की जगह रेखा को लिया जाना था. लेकिन रेखा के बिजी होने के कारण यह रोल हेमा को मिल गया. यह फिल्म 1954 में आई इंग्लिश फिल्म ' सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स ' से प्रेरित थी. यह भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई.
 
Powered By Sangraha 9.0