VIDEO : वॉशिंग मशीन के ड्रायर में फंसा बच्चा, चीख सुनकर दौड़ी आई मां

05 Aug 2023 19:44:18

 
washing machine,
 
वॉशिंगटन, डी॰ सी - एक नन्हा बच्चा वाशिंग मशीन के ड्रायर में फंस गया. घटना तब हुई जब बच्चे की मां किसी काम में व्यस्त थी और बच्चा पास ही खेल रहा था. महिला को एकदम से बच्चे की चीख सुनाई पड़ी तो वह दौड़ पड़ी और बच्चे को मशीन में फंसा देखकर उसे तेजी से निकालने की कोशिश में जुट गई. काफी कोशिशों के बाद भी जब महिला विफल रही तो उसने बिना वक्त गंवाए आपातकाल सेवाओं को कॉल किया. आनन फानन में फायरफाइटर्स वहां पहुंचे और घंटों की कोशिश के बाद उन्होंने बच्चे को बचाकर निकाला. डेली मिरर ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.
 
 
 
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फायर फाइटर्स ने मशीन को पूरी तरह से खोलकर ड्रायर को बाहर निकाला है जिसमें बच्चा इस तरह फंसा है कि बस उसके हाथ और पांव बाहर दिख रहे हैं. नजारा डरावना है. इसके बाद वह लोग मशीन से ड्रायर को काटकर बच्चे को बाहर निकालते हैं. वीडियो में समझ आता है कि मदद में थोड़ी और देर होती तो बच्चे को बचाना नामुमकिन हो जाता.
 
बता दें कुछ समय पहले एक बंद कार के अंदर से बच्चे को बचाकर निकाले जाने का वीडियो वायरल हुआ था. ये मामला अमेरिका का था जिसमें पूरी तरह से गर्म कार में कैद बच्चे को निकालने के लिए शख्स ने कार का शीशा तोड़ दिया था.
Powered By Sangraha 9.0