सातारा रोड, 7 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कोरोना, सूखा, बाढ़ जैसी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के दौरान समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचना और उनकी मदद करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी होती है. प्रसिद्ध उद्योगपति संजय घोड़ावत ने सुझाव दिया कि, यह एक सार्वभौमिक उत्तरदायित्व है. वे श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. महासंघ की ओर से धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. रविवार (6 अगस्त) को अण्णाभाऊ साठे सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर प्रसिद्ध उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश धोका, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेशभाई शाह, श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवा महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष अचल जैन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष शरदभाई बालचंदजी शाह को समाज भूषण पुरस्कार (मरणोपरांत), विपुलभाई रसिकलाल शाह को जीवनगौरव पुरस्कार, संघवी विमल आनंदराज वेदमुत्था को धर्मभूषण पुरस्कार, कौस्तुभ कांतिलाल गूजर को शिक्षा रत्न पुरस्कार, अजय गिरिधारीलाल मेहता को युवा उद्यमी पुरस्कार, आशा प्रवीण ओसवाल को महिला समाजभूषण पुरस्कार, साइकिलपटू विराज राहुल शाह को युवा अविष्कार पुरस्कार से सम्मानित किया गया.स्व. शरदभाई बालचंदजी शाह को मरणोपरांत दिया गया पुरस्कार उनकी पत्नी स्मिता शरदभाई शाह ने स्वीकार किया. प्रकाश धोका ने अध्यक्षीय दृष्टिकोण व्यक्त करते हुए कहा कि, समाज के कई वर्ग आज भी अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद की तलाश में हैं. यदि मन में प्रबल शक्ति हो तो अच्छे सामाजिक कार्य खड़े हो सकते हैं. हरेशभाई शाह ने भी विचार व्यक्त किए. सतीश शाह ने महासंघ के कार्यों की जानकारी दी. अचल जैन ने प्रस्तावना रखी. संचालन संपत जैन ने किया. ललित गुंदेचा ने आभार व्यक्त किया.