नई दिल्ली- नए महीने की शुरुआत के दौरान कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. इस माह में भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जो सीधे आपके जेब पर असर डालेगा. नए नियम सितंबर से ही लागू होने वाले हैं. इसमें आधार अपडेट से लेकर डीमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी और केवाईसी अपडेट जैसे कई नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं.
सिर्फ तीन दिन में आईपीओ की लिस्टिंग -
आज से स्टॉक मार्केट में आईपीओ की लिस्टिंग अब सिर्फ तीन दिन में की जाएगी.
म्युचुअल फंड के नियम में बदलाव -
SEBI ने म्यूचुअल फंड में निवेशकों के लिए केवल एक्सक्यूशन प्लेटफॉर्म (ईओपी) के साथ-साथ उचित निवेशक सुरक्षा तंत्र के माध्यम से निवेश करना सुविधाजनक बना देंगे.
क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम -
एक्सिस बैंक आज से मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वाले यूजर्स को कुछ ट्रांजेक्शन पर अब डिस्काउंट नहीं देंगे. जबकि चार्ज भी देना पड़ सकता है.
ज्यादा मिलेगी टेक होम सैलरी -
अब से सैलरी में टैक्स की कटौती कम होगी और कर्मचारियों को ज्यादा टेक होम सैलरी मिलेगी.
एटीएफ प्राइस -
जेट फ्यूल नई दिल्ली में 1,12,419.33 रुपये हो चुका है, जो पहले 98,508.26 रुपये प्रति किलो लीटर थे.
सितंबर में निपटा लें ये तीन जरूरी काम -
फ्री आधार कार्ड अपडेट : इसकी डेडलाइन अब 14 सितंबर तक के लिए बढ़ाई गई है.
2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन : 30 सितंबर के बाद आप इसे बदल नहीं पाएंगे.
नॉमिनी जोड़ने का आखिरी मौका : SEBI ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन करने के लिए डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ा दी है.