6 साल की सिमर खुराना बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की वीडियो गेम डेवलपर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

11 Sep 2023 20:15:18

 
 
video game developer
 
नई दिल्ली - आज के समय के बच्चे इंटरनेट पर वीडियो देखकर समय बिताते हैं। कई पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चों को स्मार्टफोन छुने तक से मना कर देते हैं। छोटे बच्चों को लेकर माता- पिता को हमेशा चिंता बनी रहती है। लेकिन एक 6 साल की छोटी बच्ची ने कमाल कर दिखाया है। इस बच्ची का नाम सिमर खुराना है और कनाडा की रहने वाली है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सिमर खुराना को केवल भारत ही नहीं विदेशो में भी क्यों तरीफें मिल रही है।
 
दरअसल सिमर खुराना 6 साल की उम्र में एक गेम डेवलप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने में सफल रही है। इसी वजह से सिमर को देश- दुनिया से तारीफें मिल रही है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सिमर की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। सिर्फ इतना ही नहीं सबसे कम समय में गेम डेवलप करने करने के कारण भी सिमर तरीफ बटोर रही है। सिमर की रुचि कॉडिंग के अलावा डांस, जिमनास्टिक, कराटे और गेम में बहुत ज्यादा है। खाली समय में सिमर केवल यूट्यूब पर वीडियो ही नहीं बल्कि आउटडोर गेम के उपर भी खास ध्यान देती है। सिमर के पिता पारस ने खुद मीडिया से बातचीत करते समय गणित में अधिक रुचि होने की जानकारी दी है।
 
सिमर बच्चों के लिए गेम बनाना चाहती थी। वह हेल्दी फूड चैलेंज गेम बना चुकी है। हेल्दी और अनहेल्दी भोजन के बीच अंतर, जंक फूड के प्रभाव और संतुलित की जानकारी इसमें मिल जाती है। सिमर के लिए कोडिंग क्लास खोजना काफी मुश्किल था। शुरू में कम उम्र होने के कारण कोई भी कोडिंग सिखाने के लिए तैयार नहीं थे। बहुत दिनों की खोज के बाद एक शिक्षक मिले जो सिमर को कोडिंग सिखाने के लिए तैयार हो गए थे।
Powered By Sangraha 9.0