पीठ दर्द के कारण अंतिम समय पर भारतीय एकादश से बाहर हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर

11 Sep 2023 18:17:56
 
 

ICC 
 
पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से ठीक पहले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर काे अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया.अय्यर पीठ की सर्जरी के चलते क्रिकेट से कुछ महीनाें तक दूर रहे थे.वापसी करने के दाे मैच बाद अय्यर काे पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फाेर मुक़ाबले से ठीक पहले वाॅर्म-अप के दाैरान फिर से पीठ में दर्द का एहसास हुआ. इसके चलते उन्हें आख़िरी वक़्त पर एकादश से बाहर हाेना पड़ा और उनकी जगह पर ख़ुद पीठ की इंजरी से लाैट रहे के एल राहुल काे खेलने का माैक़ा मिला.कप्तान राेहित शर्मा ने इसे एक ‘मजबूरन बदलाव’ बताया. श्रेयस मार्च में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घर पर वनडे सीरीज़ के बाद से नहीं खेले हैं. पीठ की चाेट के चलते उन्हाेंने आईपीएल का पूरा सीज़न भी मिस किया था. उनकाे एशिया कप और विश्व कप दाेनाें टीमाें में चयनित किया गया था.
Powered By Sangraha 9.0