भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम ने अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका काे 41 रनाें से हराया.काेलंबाे के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनाें पर आउट हाे गई.214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने तीसरे ओवर में पथुम निसांका (6 रन) का विकेट गंवा दिया. कुसल मेंडिस (15 रन) ने पारी संभालने की काेशिश की, लेकिन 7वें ओवर में वह भी बुमराह का शिकार हाे गए. 8वें ओवर में माेहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने (2 रन) काे पवेलियन भेज दिया. श्रीलंका ने शुरुआती 10 ओवर में 39 रन बनाने में ही 3 विकेट गंवा दिए.टीम इंडिया 213 रन बनाकर 49.1ओवर में ऑल आउट हाे गई. टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पूरे 10 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए.
श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 और ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने 4 विकेट लिए. वहीं मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा काे एक विकेट मिला.भारतीय कप्तान राेहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. राेहित ने वनडेकरियर की 51वीं फिफ्टी जमाई. उन्हाेंने 10 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए.राेहित के अलावा, केएल राहुल ने 39 और विकेटकीपर ईशान किशन ने 33 रनाें का याेगदान दिया. अक्षर और सिराज ने आखिरी विकेट के लिए 26 रनाें की साझेदारी की.सुपर-4 स्टेज में भारत के 4 पाॅइंट्स हैं। अब 14 सितंबर काे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हाेने वाला मुकाबला नाॅकआउट की तरह हाेगा. क्याेंकि दाेनाें ही टीमाें के 2-2 पाॅइंट्स हैं, इनमें से जाे भी टीम जीतेगी वाे 4 पाॅइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.बांग्लादेश भारत के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पर भी 2 ही पाॅइंट्स कर पाएगा, इसलिए वाे बाहर हाे चुका है.