लंदन के लाॅर्डस क्रिकेट मैदान में हाल ही में जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का टी-20 मैच सम्पन्न हुआ. इसमें कार्लटन क्रिकेट ्नलब, एडिनबर्ग, स्काॅटलैंड की टीम ने बैन स्टेंड क्रिकेट ्नलब सराय, इंग्लैंड की टीम काे आठ रन से हराकर महत्त्वपूर्ण विजय हासिल की. इस विजेता टीम मेें पुणे के आदि खड़से का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा. सेमी फाइनल से फाइनल जीतने तक आदि खड़से की भागीदारी बहुत सराही गई. स्काॅटलैंड की इस टीम में दाे भारतीय खिलाड़ियाें का समावेश था. पुणे के आदि खड़से के अलावा श्रेयस देकाले की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण रही.