भारत का एशिया कप पर कब्जा

    18-Sep-2023
Total Views |
 
 
 


Asia
 
 
भारत ने एशिया कप पर शानदार तरीके से कब्जा किया.काेलंबाे में खेले गये एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका काे 10 विकेट से हराया और आठवीं बार एशिया कप पर अपना नाम अंकित किया. सिराज की तूफानी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज तिनके की तरह उड़ गये. एक के बाद एक विकेट खाेते हुए श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध 50 रनाें का कम स्काेर बनाया. जीत के लिए मिले 51 रनाें का लक्ष्य भारत ने आसानी से हासिल कर ऐतिहासिक जीत प्राप्त की. पूरे देश में भारतीय टीम काे बधाइयाें का तांता लग गया.विस्तार से प्राप्त खबर के अनुसार टीम इंडिया ने केन्या क2001 में 231 गेंद रहते हराया था. फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हाे गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली.