पिंपरी, 18 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी- चिंचवड़ मनपा की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आकुर्डी (मोहननगर), पिंपरी (उद्यमनगर) और डुडुलगांव में आवास परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है. वहां फ्लैट के लिए नागरिकों से प्राप्त आवेदनों की जांच का काम बिना टेंडर किये सीधे एक निजी एजेंसी को दे दिया गया है. इस कार्य पर ढाई करोड़ का खर्च आएगा. मोहन नगर में 6 बिल्डिंगों में 568 फ्लैट हैं. उद्यम नगर में 2 बिल्डिंगों में 370 फ्लैट हैं. जबकि, डुडुलगांव में 5 बिल्डिंगों में 1 हजार 190 फ्लैट बनाए जाएंगे. इन तीनों प्रोजेक्ट्स में कुल 2 हजार 128 फ्लैट हैं. मोहन नगर और उद्यम नगर में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए 27 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए गए थे. डुडुलगांव आवास परियोजना का निर्माण हाल ही में शुरू हुआ है. उसके लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए गए हैं. आयुक्त शेखर सिंह ने 20 जून को फ्लैटों के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच करने, पात्रता और अयोग्यता तय करने, लॉटरी निकालने, लॉटरी निकालने के बाद आवंटन पत्र जारी करने की मंजूरी दे दी है. मनपा ने बिना टेंडर प्रक्रिया किए सीधे यह काम निजी एजेंसी कैनबरा एनालिटिक्स को दे दिया है. यह एजेंसी पिछले 11 साल से जल आपूर्ति विभाग में पानी के बिल बांटने का काम कर रही है.