मनपा ने टीडीआर प्रक्रिया को किया आसान

भूमि अधिग्रहण और सड़क निर्माण कार्य ने तेज रफ्तार पकड़ी

    20-Sep-2023
Total Views |
 
pmc
 
 
पुणे, 19 सितंबर (आ.प्र.)
 
मनपा ने कात्रज-कोंढवा सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए एक महीने में लगभग 40,000 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया है. साथ ही मनपा ने टीडीआर आवंटित करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिससे भूमि अधिग्रहण और सड़क निर्माण कार्य में तेजी आए. वहीं इस परियोजना की घोषणा के लगभग एक महीने बाद से ही मनपा ने कात्रजक ोंढवा सड़क परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की विशेष योजना की समीक्षा कर नागरिकों से उनके व्यू लिए हैं. मनपा के अधिकारियों के मुताबिक परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण सड़क की चौड़ाई 84 मीटर से घटाकर 50 मीटर कर दी गई है. वही परियोजना के लिए मनपा को लगभग 2.88 लाख वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है, जिसमें से 1.60 लाख वर्ग मीटर भूमि मनपा के कब्जे में है, जबकि 1.28 लाख वर्ग मीटर भूमि का अभी भी अधिग्रहण किया जाना बाकी है.
 
हम बड़े जमीन धारकों से भूमि अधिग्रहण करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही हम उन जमीन धारकों को नकद मुआवजा दे रहे हैं जिनके पास कम जमीन है. मनपा इस परियोजना को अगले साल मार्च तक पूरा करने का प्रयास कर रही है. टीडीआर प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हमारे द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें कागजी कार्रवाई का त्वरित निपटान, जिला कलेक्टर द्वारा भूमि की माप में मदद करना और जमीन धारकों और उनके रिश्तेदारों के साथ व्यक्तिगत अनुवर्ती कार्रवाई शामिल है. मनपा ने अब तक सड़क के निर्माण के लिए पब्लिक फंड से 48 करोड़ रुपए का उपयोग किया है. वहीं राज्य सरकार ने निर्माण कार्य के लिए 200 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृत किया है, जो 50 मीटर की सड़क बनाने के लिए पर्याप्त होगी. अगर 84 मीटर लंबी सड़क बनाने की योजना होती तो मनपा को करीब 360 करोड़ रुपए के बजट की आवश्यकता पड़ती.
 
 
एक टीम जमीन धारकों के साथ बातचीत कर रही
 
मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे ने बताया कि लगभग 15 स्टाफ सदस्यों की एक टीम जमीन धारकों के साथ लगातार बातचीत कर रही है. वही लगभग 1/3 भूमि अधिग्रहण करने का काम पूरा हो चुका है और 2/3 भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग 10 दिनों में पूरा हो जाएगा. मौजूदा चरण में अधिग्रहण की जाने वाली भूमि, महीने के अंत तक कार्य के लिए उपलब्ध होगी. सातारा रोड की महिला निवासी तन्वी जोशी ने कहा कि परियोजना वर्षों से लंबित है. सड़क पर आधे-अधूरे काम और भी अधिक यातायात समस्याएं पैदा कर रहे हैं. पीक-आवर्स के दौरान यहां स्थिति और भी खराब हो जाती है. इसलिए अब प्रशासन को इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा करना चाहिए.