चीन के झांगझाेऊ में वुमेंस क्रिकेट के मुकाबले शुरू

    21-Sep-2023
Total Views |
 
 

china 
 
चीन के हांगझाेउ शहर में इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स हाेंगे. 4 साल में एक बार हाेने वाले एशियन गेम्स में इस बार फिर क्रिकेट काे शामिल किया गया है. टीम इंडिया 21 सितंबर काे सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेगी. जबकि मेंस इवेंट के क्वार्टरफाइनल अक्टूबर में शुरू हाेंगे.क्रिकेट आखिरी बार 2014 में एशियन गेम्स का हिस्सा था.भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड पहली बार ही एशियाड में अपनी टीमें भेज रहा है.पुरुष टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड और महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत काैर काें मिली है.एशियन गेम्स में कई इवेंट के क्वालिफायर मुकाबले 23 सितंबर से पहले ही शुरू हाे रहे हैं.इसीलिए विमेंस क्रिकेट के क्वालिफायर मुकाबले भी 19 सितंबर से मुकाबले शुरू हैं.पहले मैच में इंडाेनेशिया ने मंगाेलिया काे 172 रन से हरा दिया.
हांग कांग और मलेशिया के बीच दूसरा मैच दाेपहर 11:30 बजे से खेला जाएगा.
 
विमेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर काे खेला गया.कितनी टीमें हिस्सा लेंगी? वुमेंस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेंगी. जबकि बाकी 4 टीमाें काे 2 ग्रुप में बांटा गया है. इंडाेनेशिया और मंगाेलिया ग्रुप-ए में हैं. दाेनाें के बीच एक मैच हाेगा, इसे जीतने वाली टीम ए-1 हाेगी. ग्रुप-बी में हांगकांग और मलेशिया के बीच मुकाबला हाेगा. इसे जीतने वाली टीम बी-1 कहलाएगी. ग्रुप स्टेज में हारने वाली टीमाें के बीच 20 सितंबर काे एक मैच हाेगा. इसे हारने वाली टीम भारत के खिलाफ मैच खेलेगी, जबकि जीतने वाली टीम का मुकाबला पाकिस्तान से हाेगा.
 
23 सितंबर काे एशियन गेम्स का ओपनिंग डे है, इस दिन काेई मुकाबले नहीं हाेंगे. 24 सितंबर काे 2 सेमीफाइनल हाेंगे, वहीं 25 सितंबर काे ब्राॅन्ज मेडल मैच और फाइनल खेला जाएगा.मेंस क्रिकेट में कितनी टीमें हाेंगी मेंस इवेंट में 15 टीमें हिस्सा लेंगी.15 टीमाें में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी.जबकि बाकी 11 टीमें ग्रुप स्टेज से क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी.अफगानिस्तान और मंगाेलिया काे ग्रुप-ए में रखा गया है, इनके बीच एक मुकाबला एक अक्टूबर काे हाेगा.3-3 टीमाें काे इ, उ और ऊ ग्रुप में रखा गया.इन ग्रुप में टाॅप करने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.जबकि ग्रुप-ए में जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल की आखिरी टीम हाेगी.