शरत कमल और मनिका बत्रा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम एशियाई खेल 2023 में हिस्सा लेगी. टेबल टेनिस टूर्नामेंट 22 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझाेऊ में आयाेजित किया जा रहा है.टेबल टेनिस ने 1958 में महाद्वीपीय आयाेजन के तीसरे संस्करण में एशियाई खेलाें के इवेंट में अपनी जगह बनाई थी. उसके बाद से 1970 के संस्करण काे छाेड़कर हर संस्करण में इसे प्रदर्शित किया गया है.
हालांकि, एशियन गेम्स में टेबल टेनिस में पदक के लिए भारत का लंबा इंतजार साल 2018 में समाप्त हुआ, जहां शरत कमल और मनिका बत्रा ने जकार्ता में मिश्रित युगल प्रतियाेगिता में कांस्य पदक जीता था. वहीं, एंथाेनी अमलराज, हरमीत देसाई, साथियानगणानाशेखरन, मानव ठक्कर और शरत कमल ने पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.गाेंगशू कैनाल स्पाेर्ट्स पार्क जिम्नेजियम में एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में सभी टेबल टेनिस मैचाें का आयाेजन किया जाएगा.