मंडलों द्वारा सामाजिक कार्य करना आवश्यक : शशिकांत बोराटे

गैरजरूरी खर्च टालकर सीसीटीवी लगाने वाले मंडल की पुलिस उपायुक्त ने की सराहना

    22-Sep-2023
Total Views |
 
ma
 
 
येरवड़ा, 21 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
गणेशोत्सव में सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा सामाजिक कार्य करना जरूरी है. येरवड़ा गांवठाण स्थित श्रीकृष्ण मित्र मंडल ने गणेशोत्सव में गैरजरूरी खर्च टालकर परिसर की सुरक्षा हेतु मंडल के खर्च से 10 सीसीटीवी कैमरे लगाकर एक आदर्श उपक्रम किया है. परिसर को सुरक्षित रखने इसका जरूर फायदा होगा. अन्य गणेश मंडलों ने भी इस कार्य का आदर्श लेकर अपने परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने की अपील जोन-4 के पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने की. येरवड़ा स्थित श्रीकृष्ण मित्र मंडल ने गणेशोत्सव के अवसर पर गैरजरूरी खर्च टालकर परिसर में सीसीटीवी लगाने का अच्छा उपक्रम गणेश आगमन के पहले दिन गणेश चतुर्थी को किया.
 
पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण कदम, सामाजिक कार्यकर्ता निखिल गायकवाड़ के हाथों मंडल के परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन कर लोकार्पण किया गया. इस वक्त सीसीटीवी सिस्टम का कार्य करने वाले रूद्र एंटरप्राइजेस के कपिल सोनवणे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक हनीफ शेख, अजीम शेख, शैलेश राजगुरू, अनवर पठान, मंडल के अध्यक्ष केतन गावड़े, सागर जगधने, प्रतीक जगधने, योगेश गावड़े, अभिजीत गावडे व अन्य उपस्थित थे. मंगेश ढेरे ने सूत्रसंचालन किया. दिनेश काटकर ने उपस्थितों का आभार ज्ञापन किया. आने वाले समय में भी मंडल की ओर से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों पर अमल करने की जानकारी दी गई.