अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे अपनी बहन की मौत के मामले में हाईकोर्ट पहुंचीं

    25-Sep-2023
Total Views |
 
 
bh
 
वाकड, 24 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे की बड़ी बहन मधु मार्कंडेय की 12 मार्च को वाकड में संदिग्ध मौत हो गई. भाग्यश्री दावा कर रही हैं कि इस मामले में पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की. भाग्यश्री ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मधु की मौत से 3 हफ्ते पहले उनके पति संकेत मार्कंडेय का निधन हो गया था. मधु को केक बनाने की वर्कशॉप के लिए एक कमरे की जरूरत थी. इस बीच उनकी एक महिला से पहचान हुई. इस महिला के मुताबिक उन्हें केक वर्कशॉप के लिए एक कमरे की जरूरत थी. फिर मधु और संबंधित महिला उस कमरे को देखने के लिए मौके पर गईं. उसी समय मधु चक्कर खाकर गिर पड़ीं. मधु को मनपा के वाईसीएम अस्पताल ले जाया गया.
 
जहां इलाज से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वाकड़ पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया था. घटनास्थल पर मिला मधु का मोबाइल फोन पैटर्न लॉक होने के कारण फोरेंसिक मेडिसिन विभाग उसे नहीं खोल पाया है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मधु की मृत्यु स्वाभाविक रूप से (हृदय रोग) यानी चिकित्सकीय तकनीकी भाषा के अनुसार अचानक हृदय रोग से संबंधित जटिलताओं के कारण हुई. मधु ने भाग्यश्री को बताया था कि ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने मधु को जान से मारने की धमकी दी है. भाग्यश्री ने मांग की कि इसके अनुसार जांच की जानी चाहिए. आखिर मधु की मौत का कारण क्या था? क्या मोबाइल फोन में कोई सबूत है? क्या घटना के समय वहां कोई और था; क्या इसकी जांच किसी तकनीकी सहायक से करायी गई?
 
 
जरूरी जांचें नहीं हुईं
 
भाग्यश्री मोटे ने कहा, मामले में कोई जरूरी जांच होती नहीं की गई है. सात महीने बाद भी संबंधित अधिकारी बहन का मोबाइल फोन खोलकर जांच नहीं कर पाए हैं कि उसमें क्या है. उन्होंने मांग की है कि, हाईकोर्ट इस मामले को सीबीआई को सौंप दे.