श्री गणाधीश रथ में विराजमान होंगे दगडूशेठ गणपति

27 Sep 2023 14:27:14
 
d
 
 
बुधवार पेठ, 26 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा ट्रस्ट के 131वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गणेशोत्सव का समापन जुलूस गुरुवार (28 सितंबर) को अनंत चतुर्दशी पर होगा. इस साल दगडूशेठ के गणपति बाप्पा श्री गणाधीश रथ में विराजमान होंगे. यह रथ आकर्षक विद्युत रोशनी से जगमगाएगा. विसर्जन जुलूस के लिए तैयार किया हुआ श्री गणाधीश रथ भगवान श्री गणेश और अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की अवधारणा के अनुरूप है, जिसे इस वर्ष के उत्सव में सजाया गया है. यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष माणिक चव्हाण ने दी है. उल्लेखनीय है कि श्री गणाधीश रथ पर 8 स्तंभ बनाये गये हैं. प्रत्येक स्तंभ पर एक हाथी की छवि खुदी हुई है. वे गजस्तंभ दीपक की रोशनी में जगमगाने वाले हैं. रथ पर भगवान शंकर की 8 गणों की मूर्तियां होंगी. इसके साथ ही पीछे की ओर हनुमान की दो मूर्तियां हैं. रथ का आकार 15 गुणा 15 फीट और ऊंचाई 21 फीट है. रथ पर 1 मुख्य कलश स्थापित किया गया है. इसके आस-पास अन्य ऐसे कुल पाँच कलश होंगे.
 
रथ पर आकर्षक रंगों की विभिन्न लाइटों का प्रयोग किया गया है. विसर्जन जुलूस के बारे में जानकारी देते हुए माणिक चव्हाण ने कहा, जुलूस में सबसे आगे आरोग्य रथ रहेगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक विषय से रथ पर जनस्वास्थ्य जागरूकता का कार्य किया जाएगा. साथ ही जुलूस में प्रभात ब्रास बैंड, दरबार ब्रास बैंड, स्वरूप वर्धिनी का ढोल-लेजिम बैंड, शहनाई-चौघड़े के साथ जुलूस में शामिल होंगे. पुरुष भक्तों के साथ बड़ी संख्या में महिला गणेशभक्त भाग लेंगे. लेकिन, हर साल विसर्जन जुलूस निकालने में देरी बढ़ती जा रही है. पिछले साल बाप्पा का आगमन सुबह 7.45 बजे बेलबाग चौक पर हुआ था. बाप्पा के दर्शन के लिए भक्तों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इसीलिए, भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, और ऐसे समय में जब गणेश मंडल जुलूस में भाग लेने के लिए खास उत्सुक नहीं होते हैं, शाम 4 बजे के बीच श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति बाप्पा लक्ष्मी रोड पर विसर्जन जुलूस में भाग लेंगे.
Powered By Sangraha 9.0