पुणे, 26 सितंबर (खे.प्र.)
पुणे जिला कबड्डी एसोसिएशन ने 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक सीनियर ग्रुप के लड़के और लड़कियों के लिए जिला चैंपियनशिप चयन टेस्ट टूर्नामेंट का आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता के अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी को आइडेंटिटी कार्ड देने का क्रियान्वयन प्रारम्भ किया जायेगा. पत्रकार- वार्ता में राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव बाबूराव चांदेरे, जिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दत्तात्रय कलमकर, समन्वयक दत्तात्रय झिंजुर्डे, कोषाध्यक्ष प्रकाश पवार, उपाध्यक्ष संगीता सोनावणे (कोकाटे), वासंती बोर्डे-सातव, शकुंतला खटावकर आदि पदाधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. राज्य संगठन के नए नियमों के अनुसार, पुणे जिले के प्रत्येक प्रभाग से तीन टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुणे शहर, पुणे ग्रामीण, पिंपरी-चिंचवड़ शहर का प्रतिनिधित्व करेंगी.
इससे पहले पुणे जिले से केवल एक ही टीम को प्रतिनिधित्व मिल रहा था. चांदेरे ने बताया कि इससे केवल 70 खिलाड़ियों को मौका मिला, लेकिन अब 2 सौ से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुणे जिले का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. बाणेर में सिद्धिविनायक मित्र मंडल द्वारा पुणे शहर टीम चयन टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बाणेर के सोपानराव कटके स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अजीत पवार करेंगे. इस मौके पर पवार का अभिनंदन किया जाएगा. साथ ही, उम्र छुपाने, दूसरी टीम के लिए खेलने जैसे दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला संघ ने प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. इसके मुताबिक इन खिलाड़ियों को एक पहचान पत्र दिया जाएगा. इसे इसी समय लांच किया जाएगा.
पुणे ग्रामीण संघ की चयन परीक्षण प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से
पुणे ग्रामीण संघ की चयन परीक्षण प्रतियोगिता सासवड़ स्थित नवतरुण क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित की जा गई है. प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सासवड़ में आयोजित की जाएगी. इसके लिए विधायक संजय जगताप ने सहयोग किया है. इस बीच, 10 से 15 अक्टूबर तक भोसरी के रावजी लांडगे कुश्ती कॉम्प्लेक्स में आयोजित टूर्नामेंट में पिंपरी चिंचवड़ शहर की टीम का चयन किया जाएगा. भोसरी स्थित भैरवनाथ क्रीड़ा संस्था ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है.