सिम्बायोसिस पहुंची आईसीसी पुरुष वन-डे विश्व कप ट्रॉफी

    27-Sep-2023
Total Views |
 
i
 
आईसीसी पुरुष वन-डे विश्व कप ट्रॉफी सिम्बायोसिस, सेनापति बापट रोड पर मंगलवार (26 सितंबर) को पहुंची. वहां ट्रॉफी के साथ जुलूस में कई खेल प्रेमी सम्मिलित हुए. उस समय (बाएं से) अमृता रुइकर (प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश और अंतर्राष्ट्रीय प्रचार) डॉ. अमेय येरवडेकर (प्रमुख, ऑफ कैंपस और पुणे कैंपस तथा कार्यकारी- खेल, मनोरंजन और कल्याण), डॉ. स्वाति येरवडेकर (प्रमुख, सिम्बायोसिस सेंटर फॉर कॉर्पोरेट एजुकेशन) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष रोहित पवार तथा अन्य.