दगड़ूसेठ गणपति ने रचा इतिहास, रात नौ बजे ही हुआ विसर्जन

बेलबाग चौक से दोपहर 4 बजे शुरु हुआ था जुलूस

    30-Sep-2023
Total Views |
 
dagdu
 
बुधवार पेठ, 29 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जय गणेश... गणपति बाप्पा मोरया... पुण्याचा अधिपति दगडूशेठ गणपति..जैसे नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ गुरुवार (28 सितंबर) को अनंत चतुर्दशी पर दोपहर 4 बजे श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति बेलबाग चौक से लक्ष्मी रोड पर विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल हुए. दोपहर 4 बजे विसर्जन जुलूस में भाग लेने की पूर्व घोषणा की गई थी, दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट द्वारा विसर्जन जुलूस भव्यता के साथ शुरू हुआ. करीब रात 8.50 बजे हजारों श्रद्धालुओं की आंखों से चकाचौंध, लोगों के स्वागत और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि पर थिरकते हुए दगडूशेठ गणेश को पांचालेेशर मंदिर घाट पर विसर्जित किया गया.
 
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट एवं सुवर्णयुग तरूण मंडल की ओर से ट्रस्ट के 131वें वर्ष के गणेशोत्सव पर इस वर्ष लक्ष्मी रोड पर मश्री गणाधीशफ रथ के साथ शोभा यात्रा निकली. विसर्जन जुलूस के लिए भगवान गणेश और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के कांसेप्ट से मेल खाने वाले श्री गणाधीश रथ को डिजाइन किया गया था.
यह रथ आकर्षक विद्युत रोशनी से जगमगा रहा था. इसलिए सुबह से ही दर्शन के लिए सड़कों पर रुके हजारों लोगों की आंखें चमक उठीं. इस जुलूस में सबसे आगे आरोग्य रथ शामिल रहा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विसर्जन रथ के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण किया गया. इसके अलावा प्रभात ब्रास बैंड, दरबार ब्रास बैंड, स्वरूप वर्धिनी की ढोल-लेजिम पथक, सनई-चौघड़ा भी जुलूस में मौजूद रहे.