'एंटीमैटर' हैं दुनिया की सबसे महंगी चीज़, रु74 लाख अरब में सिर्फ 1 ग्राम, इतने में खरीद सकते हैं 100 देश!

08 Sep 2023 20:01:12

Antimatter
 
 
नई दिल्ली - दुनिया की सबसे महंगी चीज़ के बारे में अगर आपने सोचा होगा, तो आप सिर्फ सोना-चांदी, हीरा और प्लेटिनम के बारे में ही सोच पाएंगे लेकिन यकीन मानिए ये दुनिया की सबसे महंगे पदार्थ नहीं हैं. एक ऐसी चीज़ भी इसी दुनिया में मौजूद है, जिसके आने ये हीरे-जवाहरात कहीं टिकते भी नहीं. आप शायद ही इसका नाम जानते होंगे.
 
ये चीज़ किसी दुकान में जौहरी के पास नहीं मिलती बल्कि इसे वैज्ञानिक प्रयोगशाला में तैयार करते हैं. इसकी एक ग्राम की कीमत करीब 20 ट्रिलियन डॉलर यानि 74 लाख अरब रुपये से भी कहीं ज्यादा होती है. यानि साधारण भाषा में कहें तो तकरीबन 100 देशों की अर्थव्यवस्थाओं को भी मिला लें, तो इतने पैसे इकट्ठा नहीं हो सकते, जो इसे एक ग्राम भी खरीद पाएं. ये पदार्थ कोई सामान्य धातु नहीं है बल्कि इसे एंटीमेटर या प्रति पदार्थ के नाम से जाना जाता है. नासा के मुताबिक एंटीमेटर के एक ग्राम की कीमत 90 ट्रिलियन डॉलर है, इतनी तो तकरीबन 100 छोटे-छोटे देशों की अर्थव्यवस्था होती है. एंटीमेटर हमारे वातावरण में या दूसरी धातुओं की तरह ज़मीन के अंदर नहीं पाया जाता है. इसका इस्तेमाल अंतरिक्ष से जुड़े कामों में होता है. मेडिकल फील्ड में बात करें तो कैंसर के इलाज में इसका इस्तेमाल होता है.
 
वैज्ञानिकों को इस पदार्थ के बारे में अंतरिक्ष से पता चला था. यहां ब्लैक होल की वजह से दो तारे जब टूटते हैं, तो एंटीमेटर पैदा होता है. इसकी असीमित ऊर्जा के बारे में जानकर इसे धरती पर बनाने की कोशिश हुई. इसे सबसे पहले सर्न की लैब में तैयार किया गया था. इसका तरीका इतना मुश्किल है कि अब तक सिर्फ 10 नैनोग्राम एंटीमेटर ही धरती पर बनाया जा सका है. इसे बनाने के लिए 25 मिलिन बिलियन किलोवॉट बिजली/घंटे चाहिए होती है. ऐसे में इसे बना पाना बेहद मुश्किल है.
Powered By Sangraha 9.0