अग्रवाल एकता परिवार की कृष्णलीला का सफल मंचन

    17-Jan-2024
Total Views |
 
 


Agarwal
 
 
 
श्री अग्रवाल एकता परिवार (मुंबई) और श्री बृज एकता परिवार (महिला समिति) द्वारा श्रीकृष्ण लीला का भव्य सफल बृजवासी पेलेस, गाेरेगाव (पूर्व) में किया गया.500 साल के इंतजार के बाद अयाेध्या में रामलला के आगमन की खुशी में 14 जनवरी काे रामचरित मानस पर सुंदर प्रस्तुति का भव्य आयाेजन किया गया.हजाराें लाेगाें ने इसका लाभ लिया.महिला समिति की अध्यक्ष प्रेरणा शैलेन्द्र गाेयल एवं समिति की सभी सदस्याें ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. संस्थापक शैलेन्द्र हरीलाल गाेयल ने बताया की मुख्य यजमान चंद्रकांत गाेयल, विनाेद गाेयल व लक्ष्मीनारायण अग्रवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.कार्यक्रम में चेयरमैन बृजमाेहन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, अशाेक अग्रवाल, महेश बंशीधर अग्रवाल, राजीव जैन, ईश्वर बंसल, रमणलाल अग्रवाल, राजेशभाई, श्यामभाई, सुनील मित्तल, कैलाश अग्रवाल, बंशीभाई, गाेपाल अग्रवाल इत्यादि ने सक्रिय याेगदान से आयाेजन काे सफल बनाया.