विजय मित्तल द शेगांव श्री अग्रसेन सहकारी पतसंस्था के शाखाध्यक्ष

17 Jan 2024 14:51:02
 
pr
 
खड़की, 16 जनवरी (आ.प्र.)
 
अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी खड़की निवासी विजय ब्रह्मानंद मित्तल को लगातार चौथी बार ‌‘द शेगांव श्री अग्रसेन सहकारी पत संस्था' की पुणे शाखा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध नियुक्त किया गया है. उनकी यह नियुक्ति सन्‌‍ 2023 -2028 के लिए हुई है. मित्तल पिछले 10 सालों से शाखा का नेतृत्व कर रहे हैं. पतसंस्था 35 वर्षों से 13 शाखाओं के साथ कार्यरत है तथा 145 करोड़ का डिपॉजिट है तथा उसके द्वारा 129 करोड़ के लोन वितरित किए हैं.
Powered By Sangraha 9.0