अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्रतिष्ठापना आज सोमवार 22 जनवरी को होगी. इस निमित्त हड़पसर स्थित सीजन्स मॉल में प्रभुश्री राम की कथा को नयनाभिराम रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. रविवार को यह रंगोली सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इन रंगोलियों को दर्शकों ने खूब सराहा और कलाकारों की प्रशंसा की.