सीजन्स मॉल में रंगोली के माध्यम से उकेरी गई 'रामकथा'

22 Jan 2024 11:37:34
 
aaa
   
अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्रतिष्ठापना आज सोमवार 22 जनवरी को होगी. इस निमित्त हड़पसर स्थित सीजन्स मॉल में प्रभुश्री राम की कथा को नयनाभिराम रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. रविवार को यह रंगोली सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इन रंगोलियों को दर्शकों ने खूब सराहा और कलाकारों की प्रशंसा की.
Powered By Sangraha 9.0