भोसरी, 22 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
श्री सालासर हनुमान मंदिर, भोसरी में एक सप्ताह से चल रहे प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का 22 जनवरी सोमवार को समापन हुआ. कार्यक्रमों की शुरुआत 15 जनवरी को सालासर से अखण्ड ज्योति आने के साथ हुई थी. लांडेवाड़ी चौक भोसरी में ज्योति का ढोल- तासों की गड़गड़ाहट व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बीच स्वागत पूजन किया गया उसके बाद मंदिर तक भक्तिमय माहौल में लाया गया.
16 जनवरी को सुबह वैदिक पद्धति से निर्मित यज्ञ शाला में अग्नि स्थापित की गई. 16 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन चारों वेदों की ऋचाओं व हनुमत सहस्त्र नामों के उच्चारण के बीच आहुतियां दी गईं. 6 दिनों में भक्तों के 151 जोड़ों ने हवन का लाभ लिया. 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया.
इस यात्रा में 521 महिला भक्तों ने एक जैसे परिधान में भाग लिया तथा पुरुष भक्तों ने हाथों में बालाजी की पताका व सिर पर राजस्थानी साफा पहनकर ‘जय श्रीराम, जय हनुमान' का उद्घोष करते हुए भाग लिया. मंदिर तक भक्त नाचते गाते हुए कलश लेकर आये. 17 जनवरी को पूरे दिन हवन व मूर्तियों के वैदिक संस्कार हुए तथा रात्रि 9 बजे से मुंबई से आई भजन गायिका सुधा शर्मा ने भजन प्रस्तुत किये. 18 जनवरी को दैनिक कार्यक्रमों के अलावा रात को महाप्रसाद व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन प्रस्तुत करने के लिए अहमदाबाद से स्वर कोकिला आशा वैष्णव तथा बालोतरा राजस्थान से भजन सम्राट प्रकाश माली को आमंत्रित किया गया.

दोनों ने देर रात तक हजारों भक्तों की उपस्थिति में वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा. 50 हजार भक्तों नें महाप्रसाद ग्रहण किया. 19 जनवरी को दैनिक हवन पूजन हुआ तथा रात्रि 9 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए. भजन संध्या में विनोद शर्मा, शिवानी भारद्वाज व अन्य ने भजन प्रस्तुत किये. 20 जनवरी को सुबह से दोपहर तक दैनिक हवन पूजन तथा रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया. आमंत्रित भजन गायक सूरजगढ़ दरबार से पधारे संजय सेन ने हजारों भक्तों की उपस्थिति में भजन प्रस्तुत करके वातावरण को हनुमान मय बनाया.

21 जनवरी को सुबह श्री सालासर हनुमानजी की मूर्ति के विभिन्न न्यास कन्याओं हविसा संदीप शर्मा व काव्या चेतन शाकी द्वारा किये गए. रात्रि 8 बजे से नासिक से पधारे सुरेश पारीक द्वारा संगीतमय श्रीसुंदरकांड का पाठ किया गया. नेताओं, गणमान्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे उपस्थित : प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहूति में भोसरी के विधायक महेश लांडगे व भोसरी के प्रथम विधायक विलास लांडे, नगरसेवक संजय वाबले, संतोष लोंढे, विलास मडेगिरी, योगेश लोंढे, रवि लांडगे, विक्रांत लांडे, आरडी कौशिक (लखनऊ), जय प्रकाश चौधरी (हैदराबाद), मेजर हेमंत चौधरी (जलगांव) राज कुमार शर्मा (कोयम्बटूर), आईमाता मंदिर कासारवाड़ी के अध्यक्ष चांदाराम भायल व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे

. अखिल भारतीय जाट महासभा (महाराष्ट्र) के अध्यक्ष मंगलचंद चौधरी, जाट समाज पुणे के अध्यक्ष कैप्टन चिमन सिंह, मार्केटयार्ड के सुप्रसिद्ध व्यवसायी जसराज व अन्य गणमान्यों ने प्राण प्रतिष्ठा के आचार्य सांवरमल शास्त्री व उनके साथ पधारे सभी विद्वानों का पुष्पहार व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया व दक्षिणा दी गई, साथ ही श्री सालासर हनुमान प्रचार समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का भी पुष्पहार व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया. श्रवण कुमावत व परिजनों ने आचार्य सहित सभी विद्वानों का वस्त्र व दक्षिणा भेंट करके आशीर्वाद लिया.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष बाबूलाल निर्वाण, सचिव राजेंद्र सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष शंकरलाल बागड़ी, कार्य. अध्यक्ष दयालाराम विश्नोई, उप सचिव धनसिंह कस्वां, संयुक्त सचिव विनोद शर्मा, कीर्तन मंत्री मनोज काबरा, पूजा मंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, प्रचार मंत्री हरीश वर्मा, सलाहकार सतीश भारद्वाज, सत्यपाल अग्रवाल, मुकेश बंसल, चेतन साकी, प्रवीण गोयल, संजय सिरस्वा, सदस्य बीरबल कुमावत, कृष्णकुमार मान, उमेश गर्ग, ओमप्रकाश सियाग और राज संजय शर्मा सहित कार्यकर्ता मुकेश कुमावत, सतीश पूनियां, चिरंजीलाल फूलभाटी, ओमप्रकाश पारीक, विद्याधर जाट, मनोज इंडोलिया, मक्खन सिंह, रामकरण जांगिड़, सुमित जांगिड़, महिपाल जांगिड़, विकास पारीक, किसन सिंह चारण, जयभगवान मित्तल, श्रवण मुकुंदगढिया, शंकरलाल चौहान, राधेश्याम झांगियानी, रतन गोयल, पंकज नेमा, श्रवण गहलोत, मन्नूभाई वादिया, राहुल पारीक, मामनचंद अग्रवाल, जयप्रकाश वर्मा, महेश शर्मा, पवन बासनीवाल, जगदीश राज पुरोहित, सुशील कुमार चौधरी, बलराम माटोलिया, उमेश शर्मा, बजरंग पारीक, ललित शर्मा और प्रताप भोसले ने तन- मनधन से सहयोग किया.

यह जानकारी समिति के सचिव राजेन्द्र सिंह चौधरी व संयुक्त सचिव विनोद शर्मा ने दी.