कर्नाटक के इंचल गांव के श्री शिवानंदभारतीय स्वामी मठ में रामोत्सव संपन्न

    24-Jan-2024
Total Views |
 
ka
 
 
इंचल, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
इंचल (बेलगावी, कर्नाटक) के जैन इंस्टीट्यूट श्री शिवानंद भारतीय स्वामी मठ में आयुर्वेद कॉलेज में रामोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्र संत आचार्य गुणधर महाराज ने छात्रों के संबोधित किया. अयोध्या में हुए राम मंदिर प्रतिष्ठापना के निमित्त कर्नाटक के जैन स्कूल में और इंस्टीट्यूट में ही उत्सव मनाया गया. कर्नाटक में बेलगावी जिले के इंचल गांव में ‌‘श्री शिवानंद भारती एजुकेशन सोसायटी' है. आचार्य गुणधर महाराज के मार्गदर्शन पर यहां रामोत्सव मनाया गया. इस इंस्टीट्यूट में आयुर्वेद के साथ और भी शाखाओं का अध्ययन किया जा रहा है. आयुर्वेद के लिए जैन छात्रों के साथ और भी छात्र भी पढ रहे हैं. 20 फरवरी को यहां उपराष्ट्रपति पार्श्वनाथ भगवान के महामस्तकाभिषेक के लिए आने वाले हैं.