चऱ्होली, 3 जनवरी (आ.प्र.)
दै. आज का आनंद तथा दै. संध्यानंद के वरिष्ठ उपसंपादक श्री जनार्दन वामनराव पाटिल का बुधवार, दि. 3 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे अचानक हार्ट अटैकके कारण निधन हो गया. उनकी उम्र 71 वर्ष थी. वे पिछले 33 वर्षों से आज का आनंद से जुड़े थे और अंतिम दिनों तक कार्यरत रहे. स्व. जनार्दन पाटिल के पीछे उनके परिवार में पत्नी सिंधु पाटिल, बेटे-संदीप व दीपक का भरा-पूरा परिवार है. स्व. पाटिल आज का आनंद परिवार के सबसे सीनियर सदस्यों में से एक थे और तमाम सहकर्मियों के बीच वे मृदुभाषी और स्नेहपूर्ण व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध थे. गुरुवार 4 जनवरी की सुबह 9 बजे चऱ्होली श्मशान भूमि में स्व. पाटिल का अंतिम-संस्कार किया जाएगा.