शिवाजीनगर, 3 जनवरी (आज का आनंद धयूज नेटवकल)
विभिन्न एजेंसियों ने रिपोर्ट दी है कि साधु वासवानी फ्लाईओवर खतरनाक स्थिति में है, इसलिए इस पुल पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब इस पुल को तोड़कर उस जगह पर मनपा द्वारा नया पुल बनाया जाएगा. इस दौरान 6 जनवरी से अगले 10 से 15 दिनों के लिए प्रायोगिक तौर पर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. साधु वासवानी पुल की उम्र 50 साल से ज्यादा हो गई है. साधु वासवानी रेलवे ओवरब्रिज के खतरनाक होने के बाद मनपा ने इसकी मरम्मत का प्रयास किया. पिछले वर्ष मनपा की ओर से कई प्रयास किये गये. हालांकि मनपा ने मौजूदा पुल की मरम्मत करा दी है, लेकिन आशंका है कि स्लैब का सीमेंट गिरकर हादसे का कारण बनेगा. इसलिए इस पुल को तोड़ा जाएगा.
पुणे मनपा ने इस पुल को पहले से ही भारी यातायात के लिए बंद कर दिया है. प्रायोगिक तौर पर 6 जनवरी से अगले 10 से 15 दिनों तक परिवहन के वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. नगर रोड, कोरेगांव पार्क, बंडगार्डन, काउंसिल हॉल, मोरवाड़ा में यातायात में बदलाव रहेगा. पुणे मनपा के परियोजना विभाग के कार्यकारी अभियंता अभिजीत आंबेकर ने कहा, पुणे पुलिस का यातायात विभाग कुछ सड़कों पर वन-वे यातायात और कुछ सड़कों पर नो एंट्री के बारे में विस्तृत जानकारी की घोषणा करेगी. प्रायोगिक तौर पर यातायात की व्यवस्था पर ध्यान रखा जाएगा. बाद में उचित निर्णय लिया जाएगा. उसके बाद में मनपा द्वारा पुराना पुल गिराने तथा बाद में वहां नए पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. नए पुल के निर्माण हेतु मनपा के बजट में भी रकम का प्रावधान रखा गया है.