पुणे, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
आयकर विभाग में प्रतियोगिताओं सहित हिंदी पखवाड़ा एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पुणे कार्यालय द्वारा 23 एवं 24 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा मनाया गया. इस अवसर पर निबंध लेखन, टिप्पण आलेखन, समाचार वाचन एवं अंताक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुणे स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर भाग लिया. आयोजित कार्यक्रम के पुणे विभाग की मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, रीना झा त्रिपाठी, आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) सतीश शर्मा, मुख्य आयकर आयुक्त आशिमा गुप्ता, मुख्य आयकर आयुक्त (प्रशासन व कर दाता सेवा) एवं राजभाषा अधिकारी शुभकान्त साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा के दौरान साहित्य अकादमी एवं प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पुणे के तत्वावधान में पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पुणे, रीना झा त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा किया गया.