गिरीश सोलंकी ‌‘रक्तदाता समाज रत्न‌‘ से सम्मानित

    01-Oct-2024
Total Views |

bloo 
 
सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश खुशालचंद सोलंकी को हाल ही में राज्य स्तरीय रक्तदाता समाज सेवा समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लोनावला में हुए एक समारोह में यह पुरस्कार एक्यूप्रेशर, न्यूट्रीशन, ज्योतिष, न्यूमरोलॉजी अकादमी, मलेशिया के डॉ. अजीत बागमार, लायंस क्लब के विजय मानकर, सुसमृद्धि केयर सेंटर के डॉ. संतोष वैद्य (नासिक) के हाथों प्रदान किया गया.