पुणे, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पीएफ सदस्यों तथा पेंशनर के लिए, निधि आपके निकट कार्यक्रम के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय आकुर्डी द्वारा (27 सितंबर) को कोका कोला इंडिया लिमिटेड पिरंगुट पुणे के परिसर में आयोजित किया गया. निधि आपके निकट प्रोगाम में ईपीएफ, आईजीएमएस के तथा सीपी ग्राम पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करायी जाए एवं दावा में रददीकरण एवं इसके कारण तथा योजना प्रमाण पत्र के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इस प्रोगाम में ईपीएफ पोर्टल पर अपनी शिकायत किस प्रकार दर्ज करायी जाए एवं अन्य जनशिकायत पोर्टल के उपयोग के बारे में पीपीटी द्वारा जानकारी दी गई जिसका संचालन कुमार अमित एवं आलोक कुमार की टीम ने किया आकुर्डी विभाग के क्षेत्रीय आयुक्त (वन) के. रविंद्र कुमार ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की नई योजना ईएलआई स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक सभी बिंदुओं पर चर्चा की एवं नियोक्ताओं तथा सदस्यों को इसके बारे में जानकारी दी. निधि आापके निकट प्रोगाम के नोडल आफिसर रउफ शेख तथा चन्द्रशेखर आजाद ने सदस्य के नाम सुधार की नई प्रकिया को समझाया. प्रोगाम में रजिट्र्ेशन का कार्य वैभव माण्डले ने किया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुक्त (टू) मनोज माने ने निधि आपके निकट में भविष्य निधि योजना के पहलुओं पर जानकरी दी. इस कार्यक्रम के दौरान पिरंगुट क्षेत्र के प्रवर्तन अधिकारी वैशाली धुमाल एवं संदीप अखौरी भी उपस्थित थे.