नवी पेठ, 13 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे लोकमान्य फेस्टिवल की ओर से दशहरा के अवसर पर लोकमान्य नगर में महिलाओं द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया. यह कार्यक्रम शनिवार (12 अक्टूबर) शाम आयोजित किया गया था. यहां नशा, अंधवेिशास, व्यसन, कोयता गिरोह, नापाक प्रथाएं, महिला उत्पीड़न, बढ़ते अपराध, प्रदूषण जैसी कुरीतियों के प्रतीक के रूप में रावण की रचना की गई. लोगों की मौजूदगी में रावण के पुतले का दहन किया गया. कार्यक्रम में नरेश मित्तल, संयोजक शुभांगी सातपुते, आदित्य सातपुते सहित गणमान्य नागरिक, बच्चे, युवा एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.
यह जानकारी पुणे लोकमान्य फेस्टिवल के अध्यक्ष एडवोकेट गणेश सातपुते ने दी. बताया गया कि कोजागरी पूर्णिमा के अवसर पर 16 अक्टूबर को शाम 7 बजे दूग्धपान एवं ‘चंदा रे चंदा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर गायक जीतेंद्र भुरुक और साथी मराठी और हिंदी गाने पेश करेंगे.
लोगों में रहा भारी उत्साह
दशहरा पर लोगों में भारी उत्साह रहा. लोगों ने नए वाहनों और नए गजेट्स की जम कर खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल और, ऑटोमोबाइल शो-रुमों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई. दुकानदारों ने भी दशहरा उत्सव पर ग्राहकों के लिए कई प्रकार के विशेष ऑफर पेश किए थे. जिनमें मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर विशेष छूट दी गई थी. लोगों ने अपने वाहनों को गेंदे के फूलों से सजाया था. इसलिए फूलों के दुकानों पर दो दिनों से काफी भीड़ नजर आई.