शिवाजीनगर, 13 अक्टूबर (आ.प्र.)
महाराष्ट्र गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष शेखर मुंदड़ा को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. इस संबंध में सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है. शेखर मुंदड़ा कई वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. मुंदडा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैदिक काल से ही भारतीय संस्कृति में देसी गौमाता का महत्व रहा है. पौष्टिकता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ जैविक कृषि पद्धति में इसके महत्वपूर्ण स्थान को देखते हुए देशी गाय को राज्य माता घोषित किया गया है.
इसलिए सरकार ने इन देशी गायों की जिम्मेदारी भी ली है. गोवर्धन गोवंश योजना के तहत 324 तालुकाओं में एक-एक तालुका में 15 से 25 लाख रुपये दिए गए हैं. देशी गायों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है. भारत की उष्णकटिबंधीय जलवायु में जीवित रहने की उनकी क्षमता और उनकी प्रतिरोधक क्षमता के कारण, देशी नस्लों को संरक्षित और संवर्धित करने की आवश्यकता है. मुंदडा ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य में 828 गौशालाएं पंजीकृत हैं और 1 लाख 23 हजार 389 पशुधन हैं. देशी गोवंश के पोषण के लिए प्रतिदिन 50 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.