फतेचंद रांका फिर बने पुणे सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष

अभय गाडगिल उपाध्यक्ष और अमृतलाल सोलंकी सचिव ः पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन

    16-Oct-2024
Total Views |
 
aaaa
 
   
लक्ष्मी रोड, 15 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के सुप्रसिद्ध सर्राफा उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता फतेचंद रांका को पुणे सराफ एसोसिएशन का फिर एक बार अध्यक्ष चुना गया है. नई कार्यकारिणी में अभय गाडगिल को उपाध्यक्ष और अमृत लाल सोलंकी को सचिव का पद दिया गया है. साथ ही राजेंद्र वाईकर संयुक्त सचिव और कुमारपाल सोलंकी कोषाध्यक्ष होंगे. दिलचस्प बात यह है कि ये सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए. यह नई कार्यकारिणी 2024 से 2027 तक कार्य करेगी. पुणे सराफ एसोसिएशन की आम बैठक हाल ही में कोंढवा एरिया में श्री पूना कच्छी जैन समाज (नंदू भवन) में आयोजित की गई थी. इसमें सेमिनार और नई कार्यकारिणी का त्रैवार्षिक चुनाव हुआ. चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ सदस्य रूपचंद सोनी के मार्गदर्शन में पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया. पुणे सराफ एसोसिएशन के इस वर्ष 99 साल पूरे हो रहे हैं. एसोसिएशन 1 जनवरी को 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इसलिए इस आमसभा एवं चुनाव का विशेष महत्व था. एसोसिएशन की आम बैठक की शुरुआत में हॉलमार्किंग, जीएसटी, पीएमएलए और एचआईडी जैसे विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में मुंबई के प्रसिद्ध विशेषज्ञ सीए भाविन मेहता ने मार्गदर्शन किया. साथ ही सदस्यों को कानून की जानकारी देने के लिए संस्था द्वारा प्रकाशित किए जानेवाले त्रैमासिक सुवर्णपत्र का प्रकाशन मुख्य अतिथि संजय घोड़ावत (अध्यक्ष - संजय घोड़ावत ग्रुप) द्वारा किया गया. सुवर्णपत्र के संपादक शैलेश रांका और सह-संपादक जयंत रणधीर की संजय घोड़ावत द्वारा विशेष रूप से सराहना और प्रशंसा की गई. संजय घोड़ावत ने युवाओं को व्यवसाय में सफल होने के बारे में मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम का संचालन आशा ओसवाल एवं पूनम अष्टेकर ने किया. ममता बाठिया, दर्शना शांड, राजेंद्र मेहता, योगेन्द्र अष्टेकर और सोनी ने मंच के पीछे की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.
 
फतेचंद रांका का अनोखा रिकॉर्ड
 
संस्था के अध्यक्ष फतेचंद रांका आठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. 1987 से 2024 तक 37 साल से फतेचंद रांका संस्था के लिए काम कर रहे हैं. 1987 से 2000 तक 13 साल तक सचिव और 2000 से 2024 तक की अवधि के बाद वे अब 2027 तक फिर एक बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. पुणे सराफ एसोसिएशन के 700 से अधिक सदस्यों में से फतेचंद रांका एकमात्र ऐसे सदस्य बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 37 वर्षों तक किसी महत्वपूर्ण पद पर काम किया है. रांका के नेतृत्व में सेल्स टैक्स, वैट, एलबीटी, एक्साइज, गोल्ड कंट्रोल एक्ट की दमनकारी धाराओं को खत्म करने में सफलता मिली है. फतेचंद रांका ने पुणे महापालिका द्वारा सदस्यों के खिलाफ दायर किए गए ऑक्ट्रॉय संबंधी आपराधिक मामलों पर खुद मुकदमा चलाया और सभी मामलों में जीत दर्ज की, जिससे महापालिका द्वारा मांगी गई करोड़ों रुपए की ऑक्ट्रॉय राशि को कोर्ट ने पूरी तरह से रद्द कर दिया.
 
इन्हें किया गया सम्मानित
 
गोविंद उर्फ अजीत वेिशनाथ गाडगिल को पुणे सराफ जीवन गौरव पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया. दिलीप सोनिगरा ज्वेलर्स और श्रीपाद शंकर नागरकर सराफ को 50 वर्षीय प्रगतिशील पीढ़ी श्रेणी में सम्मानित किया गया. योगेन्द्र डी. अष्टेकर एवं विशाल गणेश वर्मा को प्रगतिशील तरूण सराफ प्रोफेशनल अवार्ड दिया गया. प्रगतिशील होलसेल विक्रेता श्रेणी में शिवेंद्र ज्वेलर्स एवं मनीष ज्वैलर्स को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.