‌‘वेडिंगसूत्र इफ्ंलुएंसर अवॉर्ड 2024‌’ में पुणे की कंपिनयों का परचम

22 Oct 2024 11:32:50
 
aaaa
 
 
 
मुंबई/पुणे, 21 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अजरब!जान पर्यटन बोर्ड के सहयोग से आयोजित ‌‘वेडिंगसूत्र इंफ्लुएंसर अवॉर्ड 2024‌’ में पुणे की कंपनियों ने अपना परचम लहराया. प्रतिष्ठित फोटोग्राफी कंपनी ‌‘रॉयल रील्ज-फोटोग्राफी और फिल्म्स‌’ के निदेशक ऋषभ अग्रवाल को तीन पुरस्कार मिले. इसके साथ ही, प्रतिष्ठित ‌‘शुभसजावट‌’ के निदेशक आशीष अग्रवाल को बेस्ट डेकोरेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इतने बड़े अवॉर्ड समारोह में अपने कार्य के लिए सम्मानित होकर अग्रवाल बंधुओं ने समाज के साथ-साथ पूरे शहर को इतने बड़े मंच पर गौरवान्वित किया है. वेडिंग सूत्र का यह भव्य अवॉर्ड कार्यक्रम मुंबई के जे. डब्ल्यू मैरियट जुहू में 17 अक्टूबर को आयोजित किया गया था, जहां देश भर के शीर्ष फोटोग्राफर्स ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया.
 
इस अवॉर्ड के लिए हुई प्रतियोगिता में 15 हजार से अधिक फोटो दर्ज किए गए थे और वेडिंग सूत्र की जूरी द्वारा 100 विजेताओं का चयन किया गया. जूरी सदस्यों में अनाई भरूचा (अनाई भरूचा फोटोग्राफी), अतुल कस्बेकर (अतुल कस्बेकर फोटोग्राफी), डिओगो पेरेज (डिओगो पेरेज फोटोग्राफिया), एम्मा के बुर्के (एम्मा के फिल्म्स), शेरोन कैलाफियोरे (फियोरे फिल्म्स-शेरोन कैलाफियोरे), कालेब और ऐलेन (केज प्रोडक्शंस), रेमी और पुई- युक (मारू फिल्म्स), माटेओ कार्टा (माटेओ कार्टा फोटोग्राफिया), कार्लोस फेरेरा (नाउस-नाउस वेडिंग फोटोग्राफी), सेहर हेफरनन (सेहर हेफरनन वेडिंग्स), कैट और जेफ (द अपार्टमेंट फोटोग्राफी), ऐश और कैट (द स्प्रिंगल्स), वेलेरिया ब्रॉस (वेलेरिया ब्रॉस फोटो), विलियम लैम्बलेट (विलियम लैम्बलेट फोटोग्राफी) शामिल थे.
 
कुल 290 प्रतिभाशाली नॉमिनीज फाइनल सूची में जगह बनाने में सफल रहे. विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में पहली बार शहर की फोटोग्राफी कंपनी ने 3 पुरस्कार जीते हैं. पुरस्कारों के सभी वर्गों में मूल्यांकन के लिए प्रमुख मानदंड थे ; दृश्य और भावनात्मक प्रभाव, कहानी कहने की कला, रचना, इमेज डिजाइन और तकनीकी क्षमता. इस अवॉर्ड के लिए तीन श्रेणियां थीं, जिसमें प्री-वेडिंग फोटोग्राफी, कपल पोट्रैट एंड कैंडिड, मजेदार पल/ब्लूपर्स शामिल थे.
 
वेडिंगसूत्र डॉट कॉम के सीईओ पार्थिप थ्यागराजन ने कहा कि वेडिंगसूत्र फोटोग्राफी अवॉर्ड्स, वेडिंग फोटोग्राफी को प्रेरित करने और सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है और अब हम देश में वेडिंग फोटोग्राफी को एक मजबूत इंटरनेशनल मंच दिलाने के लिए तत्पर हैं, जिससे यह एक क्रिएटिव पेशे के रूप में अपनी पहचान बनाए. इस समारोह ने भारतीय वेडिंग फोटोग्राफी की नई ऊंचाइयों को छूने का एक और कदम बढ़ाया है, जो न केवल कलात्मकता को बढ़ावा देता है, बल्कि एक प्रेरणादायक मंच भी प्रदान करता है.
 
 संपर्क हेतु जानकारी
 
रॉयल रील्ज : फोटोग्राफी और फिल्म्स
 
निदेशक : ऋषभ अग्रवाल
 
पता : बार्टन कोर्ट 1, लालजीभाई भांजीभाई पटेल रोड, सैलिसबरी पार्क, पुणे
 
मो.नं : 9322451778
 
शुभसजावट
 
निदेशक :
 
आशीष अग्रवाल
पता : द वेस्टिन, कोरेगांव पार्क, पुणे मो.नं : 9822456457
Powered By Sangraha 9.0