उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतपाटिल आज करेंगे नामांकन दाखिल

छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक से अभिवादन कर रैली शुरू होगी

    24-Oct-2024
Total Views |
 
 
cp
 
कोथरूड, 23 अक्टूबर (आ.प्र.)
 
महायुति के कोथरूड विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गुरुवार सुबह, कोथरूड स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक का अभिवादन करके पाटिल की नामांकन रैली की शुरुआत होगी. इस रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, सांसद डॉ. प्रा. मेधा कुलकर्णी के साथ महायुति के प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. चंद्रकांत पाटिल सुबह 7 बजे शंकर महाराज मठ, फिर कसबा गणपति दर्शन, आरएसएस के मोतीबाग कार्यालय की यात्रा, छत्रपति संभाजी महाराज और स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि, कर्वेनगर स्थित मृत्युंजयेेशर मंदिर और कर्वे की प्रतिमा को नमन करेंगे. इसके बाद, रैली खिलारेवाड़ी स्थित स्कूल से शुरू होकर कोथरूड विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी कार्यालय में पहुंचेगी, जहां वे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यह जानकारी भाजपा के पदाधिकारियों ने दी.