एनसीपी से चेतन तुपे को मिली उम्मीदवारी

दिलीप वलसे पाटिल व सुनील शेलके को भी टिकट ः सुनील टिंगरे का नाम पहली लिस्ट में नहीं

    24-Oct-2024
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
शिवाजीनगर, 23 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महायुति में शामिल पार्टियों में बीजेपी और शिवसेना के बाद अजित पवार की एनसीपी ने बुधवार (23 अक्टूबर) को 38 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. इसमें पुणे जिले की आठ सीटें शामिल हैं. इस सूची में पुणे का केवल हड़पसर निर्वाचन क्षेत्र शामिल है. वडगांव शेरी के मौजूदा विधायक सुनील टिंगरे का नाम पहली सूची में नहीं है, इसलिए इस पर जोरदार चर्चा हो रही है. पहली सूची में एनसीपी के बड़े नेता शामिल हैं. इनमें मुख्य रूप से अजित पवार (बारामती), दिलीप वलसे पाटिल (आंबेगांव), अतुल बेनके (जुन्नर), दिलीप मोहिते (खेड़, आलंदी), दत्तात्रय भरणे (इंदापुर), सुनील शेलके (मावल), चेतन तुपे (हड़पसर), तथा पिंपरी से अन्ना बनसोडे को उम्मीदवार बनाया गया है.
 
पहली सूची में वड़गांव शेरी के मौजूदा विधायक सुनील टिंगरे का नाम नहीं होने से उल्टी-पुल्टी चर्चाएं शुरू हो गई है. भाजपा के पूर्व विधायक जगदीश मुलिक ने भी इस निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी से नामांकन मांगा है. पिछले कुछ महीनों से उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है. इस पृष्ठभूमि में, राकांपा और भाजपा के कुछ उम्मीदवारों ने मांग की है कि खड़कवासला निर्वाचन क्षेत्र को वडगांव शेरी के लिए बदल दिया जाना चाहिए.खड़कवासला बीजेपी से हैं और भीमराव तापकीर वहां के विधायक हैं. खास बात यह है कि बीजेपी ने पहली सूची में भीमराव तापकीर की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की हैं. इसलिए राजनीतिक हलके में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की अदला-बदली की संभावना जोर पकड़ रही है.
 
महायुति में सीटों के आवंटन का फैसला पूरा
 
बीजेपी ने महायुति में 99 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की. इसके बाद शिवसेना शिंदे गुट ने 45 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. अब एनसीपी अजित पवार गुट ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. इससे यह तय माना जा रहा है कि महायुति में सीटों के आवंटन का फैसला लगभग पूरा हो चुका है. पुणे में, एनसीपी ने हड़पसर और वड़गांव शेरी नामक दो निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है. यहां क्रमश: चेतन तुपे और सुनील टिंगरे दो विधायक हैं. हड़पसर से शिवसेना शहर अध्यक्ष नाना भानगिरे प्रबल दावेदार थे. भानगिरे समर्थकों ने हड़पसर निर्वाचन क्षेत्र पाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. भानगिरे को उम्मीदवारी दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार (22 अक्टूबर) को कुछ समर्थक पैदल ही मुंबई के लिए निकल पड़े. इनमें गर्भवती महिला भी शामिल थीं. हालाँकि, भानगिरे का पता काट दिया गया है क्योंकि एनसीपी कांग्रेस ने मौजूदा विधायक चेतन तुपे की उम्मीदवारी की घोषणा की है