नाराज कमल व्यवहारे द्वारा कसबासे निर्दलीय लड़ने की तैयारी शुरू

    26-Oct-2024
Total Views |
 
 
aaaa
 
 
पुणे, 25 अक्टूबर (आ. प्र.)
 
जैसा कि अपेक्षित था, कांग्रेस से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कसबा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक रवींद्र धंगेकर को उम्मीदवारी मिल गई है, जो उप-चुनाव में एक ‌‘जाएंट किलर‌’ बन गए थे. इससे इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का सपना देख रही पूर्व महापौर कमल व्यवहारे नाराज हैं. उन्होंने परिवर्तन महाआघाड़ी के संभाजी राजे छत्रपति से मुलाकात की है और जल्द ही चुनाव लड़ने पर अपने रुख की घोषणा करेंगी.
कमल व्यवहारे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें पुणे की पहली महिला महापौर होने का गौरव भी प्राप्त है. उन्होंने 40 वर्षों तक कांग्रेस में काम किया है. यहां तक कि उन्होंने पार्टी में राष्ट्रीय स्तर के पदों पर भी काम किया है. इस साल उनकी दिलचस्पी विधानसभा चुनाव में थी. लेकिन कांग्रेस द्वारा रवींद्र धंगेकर के नाम पर मुहर लगाने से वे नाराज हैं.
 
उन्होंने आज (25 अक्टूबर) संभाजी राजे से मुलाकात की. उन्होंने इससे पहले मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल से भी मुलाकात की थी. उन्होंने कहा है कि, चालीस वर्षों तक मैंने पार्टी के लिए निष्ठापूर्वक काम किया है, लेकिन पार्टी ने मौका नहीं दिया. इसलिए अब मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगी. लेकिन अब उन्होंने रुख अख्तियार कर लिया है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.