ग्राहकों को ग्लैमरस बना रहा नीलकंठ का ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवल

26 Oct 2024 11:58:44
 
 
 
aaaaa
 
लक्ष्मी रोड, 25 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
नीलकंठ ज्वेलर्स में चल रहे ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवल को पहले दिन से ही बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. इनमें खासकर रजवाड़ी, एंटीक और ब्राइडल ज्वेलरी ग्राहकों का ध्यान खींच रही हैं. साथ ही मेकिंग चार्ज पर भारी छूट और अनगिनत वैरायटी, ग्राहकों के लिए मुख्य आकर्षण बनी हुई है. आगामी 3 नवंबर तक चलनेवाले इस ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवलमें एक्सक्लुजिव वैरायटी और नवीनतम डिझाईन्स की विस्तृत श्रृंखला के साथ कई ऑफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. पिछले महीने गणेशोत्सव से लेकर अब दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ग्राहकों की इस खुशी और उत्साह को स्वर्णिम आंचल प्रदान करनेवाले इस ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवल में सोने, हीरे और पोल्की डिजाइनों की विस्तृत विविधता ने ग्राहकों की भीड़ को लुभाया है. ये विशेष डिजाइन केवल नीलकंठ ज्वेलर्स में ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवल के अवसर पर उपलब्ध हैं.
 
aaaaa
  
 
 बताया गया कि इस फेस्टिवल को नवरात्रि के उत्साह के साथ ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब दिवाली की खरीदारी चल रही है. इसके दो प्रमुख मुहूर्त हैं, धनतेरस और दिवाली पाड़वा. इसके लिए ग्राहक ज्वेलरी देखकर पसंद कर रहे हैं. कुछ ग्राहक उस मुहूर्त के दिन डिलीवरी पाने के लिए पहले से ही बुकिंग कर रहे हैं. नीलकंठ के निदेशक बताते हैं कि पारंपरिक सोने के आभूषणों की तलाश हमारे यहां समाप्त होती है. खासकर चमकदार हीरे के क्रिएशन या कंटेंपररी डिजाइन की एक शानदार रेंज हमने यहां पेश की है, जो हर शैली, अवसर और पसंद को पूरा करती है.
 
 
aaaaa
 
 
 ब्राइडल कलेक्शन से लेकर रोजाना पहनने तक, हर जशरत के हिसाब से सही आभूषण नीलकंठ में उपलब्ध कराए गए हैं. खासकर नीलकंठ में प्रस्तुत किया गया यह विशेष कलेक्शन दिवाली जैसे त्यौहारों के चलते उन सारे खुशी के पलों को यादगार बना देता है.
 
विशेष डायमंड कलेक्शन
 
 
aaaaa
 
 
 
 
नीलकंठ में ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवल के तहत प्रस्तुत प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी की चमक ग्राहकों की सुंदरता तो बढ़ाता ही है, वहीं दूसरी ओर एलिगंस और एफोर्डेबिलिटी का मिश्रण भी देखने को मिलता है. हर अवसर और हर उत्सव के लिए ग्राहकों के व्यक्तित्व को चमकाने वाले शानदार डिजाईन यहां की विशेषता है. बताया गया कि इस कलेक्शन में प्रस्तुत प्रत्येक हीरे को उसकी असाधारण गुणवत्ता के लिए सावधानीपूर्वक चुना जाता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ग्राहकों के मूल्य से समझौता किए बिना आभूषण और ग्राहक, दोनों चमकें और चमकते रहें.
 
 
हम ग्राहकों के चेहरे की खुशी में ही संतोष खोजते हैं
 
 
aaaaa
 
 
ग्राहकों से अनुरोध है कि हमारी पूरी टीम द्वारा आप की खुशी को दोगुना-चार गुना बढ़ाने की सोच के साथ बारीकी से तराशे हुए डिजाइंस और लाजवाब वैरायटी का अनुभव आप खुद यहां आकर करें. यह आभूषण इस त्यौहारी सीजन में, आपको और अधिक चमकदार और ग्लैमरस बनाएंगे. हम ग्राहकों के चेहरे की खुशी में ही अपने काम का संतोष खोजते हैं. ङ्गग्रैंड ज्वैलरी फेस्टिवलफ में डिजाइन और अनगिनत वैरायटी के साथ अनोखे और मनमोहक डिजाइन हमारा यूएसपी है. गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की विस्तृत रेंज के लिए ङ्गनीलकंठफ का नाम अव्वल और वनस्ट ॉप सोल्यूशन के रूप में लिया जाता है. दिवाली और उसके बाद होनेवाले शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए ङ्गग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवलफ में खास तौर पर नेकलेस, मंगलसूत्र, बैंगल्स, रिंग्ज जैसी हर एक श्रेणी में एक्सक्लुजिव डिजाइन बनाए गए हैं.
 
- दिलबाग सिंह बीर, डायरेक्टर, नीलकंठ ज्वेलर्स
Powered By Sangraha 9.0