कांग्रेस में कमल व्यवहारे, बीजेपी में धीरज घाटे व कुणाल तिलक नाराज

28 Oct 2024 15:10:33
 

svsv


पुणे, 27 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक रविंद्र धंगेकर को टिकट मिलने के बाद पूर्व महापौर कमल व्यवहारे ने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. भाजपा में इस क्षेत्र से उपचुनाव में हारे हुए उम्मीदवार हेमंत रासने को टिकट दिए जाने से शहर अध्यक्ष धीरज घाटे और पूर्व विधायक मुक्ता तिलक के पुत्र कुणाल तिलक ने नाराजगी जताई है. पर्वती में भाजपा ने माधुरी मिसाल को टिकट दिया है, जिससे पूर्व सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले और पूर्व पार्षद राजेंद्र शिलिमकर भी नाराज हैं. इस सीट पर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस ने अपना दावा बनाए रखा है, जिससे कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद आबा बागुल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. शरद पवार गुट के सचिन तावरे भी नाराज हैं और उनके समर्थकों ने इस्तीफे की घोषणा की है, तावरे निर्दलीय नामांकन दाखिल करने की योजना बना रहे हैं
 
जगदीश मुलीक की भी मान मनौवल जारी

वडगांवशेरी विधानसभा क्षेत्र में अजित पवार गुट के विधायक सुनील टिंगरे को टिकट मिलने से भाजपा के पूर्व विधायक जगदीश मुलीक नाराज हैं. मुलिक को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन टिंगरे के लिए स्थिति मुश्किल हो रही है. यहां टिंगरे को शरद पवार गुट के बापूसाहेब पठारे से चुनौती मिल रही है. शिवाजीनगर और कैंटोनमेंट बोर्ड विधानसभा क्षेत्रों में महायुति ने मौजूदा विधायक सिद्धार्थ शिरोले और सुनील कांबले को टिकट दिया है. महाविकास आघाड़ी में ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास हैं, लेकिन कांग्रेस में बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है. अगर पार्टी ऐसा निर्णय लेती है, तो इसका असर कांग्रेस पर इन तीनों सीटों पर पड़ सकता है. महायुति और महाविकास आघाड़ी के नाराज उम्मीदवारों को साधने के लिए मनसे और संभाजी राजे छत्रपति की परिवर्तन आघाड़ी के पदाधिकारी मौके की ताक में हैं. दूसरी ओर, राज्य भर में उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही महायुति और महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने नाराजों को मनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए ह्‌ैं‍. 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है और 3 नवंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है. नामांकन वापसी के बाद ही मुकाबलों की असली तस्वीर साफ हो पाएगी.
 
 
svsvsvsv
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0