बारामती क्षेत्र से युगेंद्र पवार की जीत निश्चित: शरद पवार

29 Oct 2024 22:59:45
 
 

Pawar 
 
शरद पवार ने कहा है कि बारामती में युगेंद्र पवार की जीत निश्चित है. युगेंद्र के पर्चा भरे जाने के बाद पत्रकार वार्ता में उन्हाेंने विश्वास जताते हुए कहा कि हमारा पहला संकल्प महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन है. आघाड़ी में कुछ सीटाें पर पेंच फंसा हुआ है, उसे हम जल्द ही सुलझा लेंगे, वैसे ताे ज्यादातर सीटाें पर आघाड़ी में सहमति बन गयी है. जब चुनाव सिर पर आया ताे सत्ताधारियाें काे लाडकी बहनाें की याद आयी है, ऐसा कहकर उन्हाेंने महायुति पर तंज कसा.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरदचंद्र पवार की पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने साफ किया है कि आघाड़ी में काैन कितनी सीटाें पर चुनाव लड़ेगा, इसकी उन्हें काेई जानकारी नहीं है. ऐसे में उनके द्वारा इस तरह का बयान देने पर राजनीतिक हलके में हैरानी जताई जा रही है.
Powered By Sangraha 9.0