राहुल गांधी ने साेमवार काे अपने साेशल मीडिया हैंडल ए्नस पर 4 मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियाे क्लिप (टीजर) पाेस्ट किया. इसमें वे कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा सेबी प्रमुख माधबी बुच के कथित हिताें के टकराव के बारे में बात कर रहे हैं.राहुल ने कहा, संस्थागत पतन ने अब भाई-भतीजावाद के अधिक खतरनाक स्वरूप अडानी बचाओ सिंडिकेट काे जन्म दिया है. माैजूदा सरकार अब केवल एकाधिकार काे बढ़ावा नहीं दे रही है, बल्कि सक्रिय रूप से देश की संपत्ति काे कुछ लाेगाें के हाथाें में केंद्रित कर रही है. उन्हाेंने कहा कि माधबी बुच कांड जितना साेचा गया था, उससे कहीं अधिक गहरा है.
हाे सकता है कि खुदरा निवेशकाें की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही बुच अडानी के हिताें की रक्षा के लिए सिस्टम में हेरफेर कर रहे हाें. सेबी यानी सिक्याेरिटीज एंड एक्सचेंज बाेर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार की संस्था है. शेयर मार्केट के निवेशकाें की सुरक्षा के लिए साल 1992 में इसकी स्थापना हुई थी. राहुल के इस टीजर काे शेयर करने का कारण दरअसल, जनवरी 2023 में अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने सिक्याेरिटी एक्सचेंज बाेर्ड ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन माधबी बुच पर आराेप लगाए थे. दावा था कि माधबी और उनके पति धवल बुच की अडानी ग्रुप से जुड़ीं ऑफशाेर कंपनी में हिस्सेदारी है. रिपाेर्ट में कहा गया कि गाैतम अडाणी ने अपने ग्रुप के शेयराें की कीमतें बढ़ाने के लिए ऑफशाेर फंड का इस्तेमाल किया है.