महायुति और महाविकास आघाड़ी के दिग्गजाें द्वारा साेमवार काे नामांकन भरे गए. काेपरी-पाचपाखाड़ी से सीएम एकनाथ शिंदे, बारामती से अजित पवार तथा युगेंद्र पवार के द्वारा नामांकन दाखिल किये गए. वहीं नांदगांव से समीर भुजबल, संभाजीनगर से राजू शिंदे, सातारा से शिवेंद्र सिंह राजे भाेसले, कुडाल से नीलेश राणे तथा माहिम से अमित ठाकरे ने परचा भरा है. सभी नेताओं ने अपने समर्थकाें के साथ जाेरदार शक्ति प्रदर्शन किया.
शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया. काेपरी पांच पाखाड़ी सीट से उम्मीदवार शिंदे के साथ उनके परिवार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी माैजूद रहे. इसके बाद ठाणे में उनकी शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन भी देखने काे मिला. दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. इस दाैरान साेमवार काे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने नामांकन दाखिल किया. इस दाैरान उन्हाेंने राेड शाे भी किया.