अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे गठबंधन प्रवर्तन महाशक्ति के आधिकारिक उम्मीदवार और प्रहार जन शक्ति पार्टी के संस्थापक बच्चू कडू ने साेमवार काे हजाराें कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया.बच्चू कडू की भव्य रैली विराेधियाें के सीने में झटका देने वाली साबित हुईकार्यकर्ताओं, खेत मजदूराें, किसानाें ने स्वस्फूर्त रूप से रैली में भाग लिया.विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं.
एक ओर जहां प्रत्याशी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही हवहीं साेमवार काे बच्चू कडू की रैली ने बाजी पलट दी. अचलपुर के गांधीपूल में सुबह से ही अचलपुर, चांदुर बाजार के मजदूर, किसान माैजूद थे. रैली में हर कार्यकर्ता इस तरह स्व:स्फूर्त ढंग से शामिल हुआ मानाे वह स्वयं इस विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी हाे. वसुबारस किसानाें के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, साेमवार काे वसुबारस दिवस के अवसर पर बच्चू कडू ने अपना नामांकन फाॅर्म जमा किया.